क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर से बड़ी खबर सामने आयी है जहां लुटेरों ने गन पॉइंट पर कार लूटी है। घटना आदमपुर के गांव उदेसियां के पास स्थित पेट्रोल पंप की बताई जा रही है वारदात का एक सीसीटीवी भी सामने आया है। इसमें साफ नजर आ रहा है की अज्ञात लुटेरों ने गोलियां चला कर एक आढ़ती की कार छीन ली और फरार हो गए। लुटेरेे घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।
पीड़ित की पहचान विवेक चड्ढा के रूप में हुई है। जो कि सब्जी मंडी में आढ़ती का काम करता है। सुबह वह पेट्रोल पंप पर कार में तेल भरवाने के लिए आया था। इस दौरान कुछ अज्ञात युवकों ने गोलियां मारकर उसे घायल कर दिया और उससे कार लूटकर फरार हो गए। वहीं घटना की सूचना मिलते पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले जांच में जुट गए। उनका कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों को जल्द काबू कर लिया जाएगा।