क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: जालंधर के लांबड़ा से जालंधर हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक्टिवा सवार 59 वर्षीय हंसराज की मौके पर ही मौत हो गई। हंसराज गांव भगवानपुर, ताजपुर के रहने वाले थे और सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे। हादसे के समय वे बच्चों को स्कूल से घर ला रहे थे।
हाईवे किनारे खड़े एक ट्रक से उनकी एक्टिवा टकरा गई, जिससे उन्हें सिर में गंभीर चोटें आईं। राहगीरों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे में एक्टिवा पर सवार बच्चे सुरक्षित हैं।
गांव के सरपंच वरिंदर कुमार बब्बू ने आरोप लगाया कि हाईवे पर ट्रक और अन्य भारी वाहन बिना अनुमति खड़े रहते हैं, जिससे हादसों की आशंका बनी रहती है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।