कॉर्निया ब्लाइंडनेस पीड़ितों को पुनः रोशनी प्रदान करना पुण्य का कार्य:- डिप्टी कमिश्नर
डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल को सम्मानित करते हुए जे. बी. बहल, गुरबिंदर सिंह जज, तिलक राज शर्मा व अन्य।

कॉर्निया ब्लाइंडनेस पीड़ितों को पुनः रोशनी प्रदान करना पुण्य का कार्य:- डिप्टी कमिश्नर

क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: रोटरी आई बैंक एवं कॉर्नियल ट्रांसप्लांटेशन सोसाइटी होशियारपुर की और से प्रधान जे. बी. बहल के नेतृत्व में डिप्टी कमिश्नर जालंधर,डा. हिमांशु अग्रवाल I.A.S से विशेष भेंट की जिसमें रोटरी आई बैंक सोसाइटी की ओर से किए जा रहे नेत्रदान संबंधी कार्यों के बारे मे विस्तृत जानकारी प्रदान की व जालंधर मे नेत्रदानी व शरीर दानियों के परिवारों को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित करने हेतु प्रार्थना की गई।

इस अवसर पर प्रधान जे.बी. बहल ने सोसाइटी के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि सोसाइटी की शुरुआत 1998 में की गई थी तथा सोसाइटी के द्वारा अब तक उन 4149 लोगों को नई आंखें निशुल्क लगवाई जा चुकी है जो कि पिछले काफी समय से कॉर्निया ब्लाइंडनेस से पीड़ित थे और श्री बहल ने बताया कि अब तक सोसाइटी द्वारा 29 शरीर मरणोपरांत विभिन्न मेडिकल कॉलेजो को अनुसंधान के लिए भेजे जा चुके हैं व 237 लोगों द्वारा शरीर दान करने हेतु प्रण पत्र भरे जा चुके हैं। श्री बहल ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर ने उन्हें विश्वास दिलाया है कि वह इस पुनीत कार्य के लिए उन परिवारों को गणतंत्र दिवस के मौके पर सम्मानित करेंगे जिन्होंने अपने प्रियजनों की मृत्यु उपरांत आंखें दान करवाई है।

इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल I. A.S ,ने सोसाइटी के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि किसी भी कॉर्नियल ब्लाइंडनेस से पीड़ित व्यक्ति को रोशनी प्रदान करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। उन्होंने अन्य सोसाइटियों को अपील करते हुए कहा कि वह भी रोटरी आई बैंक सोसाइटी का अनुसरण करते हुए नेत्रदान संबंधी लोगों को जागरूक करें व सोसाइटी का सहयोग भी करें ताकि देश से कॉर्नियल ब्लाइंडनेस को जड़ से खत्म करने का जो बीड़ा सोसाइटी ने उठाया है उसे पूरा किया जा सके।

इस अवसर पर सचिव प्रो. दलजीत सिंह ने बताया कि स.गुरबिंदर सिंह जज जो की पूर्व जिला गवर्नर अलायंस क्लब जालंधर में सेवा के कार्यों में अग्रणीय कार्य कर रहे हैं और सोसाइटी के माध्यम से नेत्रदान के बारे में लोगों को जागरुक कर रहे हैं जिसके कारण सैकड़ो लोग नेत्रदान प्रण पत्र भर चुके हैं व 20 लोगों ने मरणोपरांत नेत्रदान भी किए है। उन्होंने बताया कि जालंधर से ही समाजसेवी तिलक राज शर्मा जो की सामाजिक क्षेत्र में बढ़िया कार्य कर रहे हैं उन्होंने भी कहा कि वह भी सोसाइटी के कार्यों से प्रभावित होकर नेत्रदान जागरूकता हेतु विभिन्न मोहल्लो में नुक्कड़ बैठकें कर लोगों को जागरूक करेंगे ताकि उनकी भी इस पुण्य के कार्य में भागीदारी शामिल हो सके।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *