क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर वेस्ट से आप विधायक शीतल अंगुराल को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है। विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवा ने शीतल अंगुराल का विधायक पद से दिया हुआ इस्तीफा मंजूर कर लिया है। इस पर अब विधायक कहना है कि वह इस फैसले को चैलेंज करते हैं, और कोर्ट जाएंगे। इस फैसले के खिलाफ वह पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे।
इससे पहले अंगुराल ने विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवा को इस्तीफा वापिस लेने के लिए पत्र लिखा था। जिसमे उन्होंने कहा था कि अगर उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाता तो पश्चिम हलके में दोबारा चुनाव करवाने पड़ते, जिससे सरकार का चुनाव खर्च भी बढ़ जाता। यही वजह है कि वह अपना इस्तीफा वापस ले रहे हैं।