जालंधर: शनिवार को पंजाब पुलिस ने नशे की रोकथाम के लिए बलदेव नगर इलाके में ऑपरेशन कॉसो चलाया। इस ऑपरेशन के तहत पंजाब पुलिस के एडीजीपी राम सिंह और जालंधर की पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर सहित अन्य अधिकारियों ने नशा तस्करों के घरों की तलाशी ली और उनसे पूछताछ की।
सर्च ऑपरेशन में 100 से अधिक पुलिस मुलाजिमों की टीम शामिल थी, जिन्होंने इलाके को चारों तरफ से सील कर दिया। पुलिस ने सुबह से पहले ही छापेमारी शुरू कर दी थी, और इस दौरान एडीसीपी, एसीसी सहित कई उच्च अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे। यह कार्रवाई पंजाब सरकार की “युद्ध नशेयां विरुद्ध” योजना का हिस्सा है।