क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर:- जालंधर में नशा तस्कर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर तस्कर और उसके रिश्तेदारों ने हमला कर दिया। घटना में 4 पुलिस मुलाजिम जख्मी हुए हैं। सभी का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। आरोपी ने पुलिस को चैलेंज किया था कि उसके गांव उच्ची घाटी के इलाके में उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकती, ऐसे में पुलिस ने उसी के खिलाफ उसी के एरिया में कार्रवाई की।
थाना फिलौर में उक्त आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है जिसकी पुष्टि खुद एसएसपी हरकंवल प्रीत सिंह ख़ख ने की है। ख़ख ने बताया कि फिलौर के गांव उच्ची घाटी के रहने वाले विजय मसीह के खिलाफ पहले ही दस केस दर्ज है। जैसे ही पुलिस उसे पकड़ने के लिए आरोपी के घर पहुंची तो तस्कर ने पुलिस को चैलेंज किया कि वह उसे गिरफ्तार नहीं कर सकते।
पुलिस मुलाजिमों ने जब उसे काबू करना चाहा तो खुद विजय ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिल कर पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस टीम ने फिर भी आरोपी को नहीं छोड़ा और बैकअप बुला उसे काबू कर लिया। घायल पुलिस मुलाजिमों को निजी अस्पताल दाखिल करवाया गया है।
पुलिस ने हमला करने में शामिल आठ महिलाओं और दो व्यक्तियों पर हत्या की कोशिश, पुलिस काम में बाधा डालने और पुलिस टीम पर हमला करने पर केस दर्ज कर लिया है।