क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल, जालंधर: वेस्ट हलके में 31 जुलाई की रात घास मंडी चौक के पास राहुल नामक युवक की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। आरोपी सूरज को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच के अनुसार, सूरज और राहुल दोस्त थे, लेकिन दोनों के बीच विवाद हो गया। हाथापाई के बाद कुछ युवकों ने उनका समझौता करवा दिया, लेकिन बाद में सूरज ने चाकू से राहुल पर हमला कर दिया। घायल राहुल की अस्पताल में मौत हो गई। राहुल के भाई के बयानों पर सूरज के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से वारदात के दौरान इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है। सूरज को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। सीसीटीवी फुटेज से भी घटना की पुष्टि हुई है।

Posted inJalandhar