क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: जालंधर के बुलंदपुर इलाके में सीआईए स्टाफ और कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के शूटरों के बीच गुरुवार को मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से करीब 15 से अधिक राउंड फायरिंग हुई। जवाबी कार्रवाई में सीआईए टीम ने दोनों शूटरों को गोली मारकर घायल हालत में दबोच लिया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी जग्गू भगवानपुरिया गैंग के लिए काम करते थे और उसके निर्देश पर टारगेट पर फायरिंग को अंजाम देते थे। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।

