क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने ड्रोन के जरिए सरहद पार से अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का भड़ाफोड़ करते हुए गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से तीन पिस्तौल और 14 कारतूस बरामद हुए है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से 3 पिस्तौल व 14 कारतूस बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि उक्त गिरोह का विदेश में रहने वाले गैंगस्टरों के साथ लिंक है। वह गैंगस्टरों के साथ गैंगवार में उनका साथ देते थे।

Posted inJalandhar