जालंधर के भार्गव कैंप इलाके में नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुख्यात ड्रग तस्कर तीन भाइयों के मकान गिरा दिए। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया।
वरिंदर सिंह उर्फ मौला, रोहित और जतिंदर—ये तीनों भाई नशा तस्करी के कई मामलों में नामजद थे। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, इनका पूरा नेटवर्क नशे के अवैध कारोबार में शामिल था। लगातार चेतावनियों और गिरफ्तारी के बावजूद ये नशा बेचने से बाज नहीं आ रहे थे, जिसके चलते पुलिस ने सरकार के निर्देशानुसार उनके अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चला दिया।
पुलिस ने तैनात की भारी फोर्स
आज सुबह से ही भार्गव कैंप में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी की गई थी। बुलडोजर लाकर तीनों भाइयों के मकान जमींदोज कर दिए गए।
कौन है कुख्यात तस्कर मौला?
पंजाब पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार, वरिंदर सिंह उर्फ मौला इस गिरोह का मुख्य सरगना था और उसकी देखरेख में ही नशे का अवैध कारोबार चलता था। तीनों भाइयों के खिलाफ करीब आधा दर्जन नशा तस्करी के मामले दर्ज हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान, पुलिस ने मौला को 1 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था।