क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: जालंधर देहात के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह विर्क के निर्देशों पर बुरे तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शाहकोट थाना क्षेत्र में संदीप कुमार उर्फ सोनू (33) की गोली मारकर हत्या के मामले में आरोपी शेर सिंह उर्फ शेरा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसएसपी ने बताया कि 19 दिसंबर 2025 की शाम संदीप कुमार उर्फ सोनू की कबाड़ की दुकान पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मौके से पुलिस ने 9 एमएम के खाली कारतूस बरामद किए थे। जांच के दौरान पुलिस टीमों ने आरोपी शेर सिंह उर्फ शेरा निवासी राजेवाल, थाना शाहकोट को 22 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल 9 एमएम पिस्तौल व दो जिंदा राउंड बरामद किए गए।
पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी ने 10 लाख रुपये के लालच में वारदात को अंजाम दिया, जिसमें उसे 2 लाख रुपये मिलने थे। आरोपी के खिलाफ पहले से थाना फिल्लौर में भी आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है। फिलहाल आरोपी का पुलिस रिमांड हासिल कर आगे की पूछताछ जारी है।

