क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन महिलाओं समेत पांच प्रवासी ड्रग तस्करों को 5 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी की तस्करों का एक गिरोह शहर में घुम रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी ने बुधवार को बाबा बुड्ढा फ्लाईओवर पर नाकाबंदी की हुई थी. पुलिस पार्टी ने कपूरथला रोड की तरफ से तीन महिलाओं समेत पांच लोगों को आते देखा।
पुलिस पार्टी ने शक होने पर उक्त व्यक्तियों की तलाशी ली तो दो व्यक्तियों के पास से 2 किलोग्राम अफीम (1 किलोग्राम प्रति व्यक्ति) बरामद हुई। महिलाओं के बैग की तलाशी के दौरान तीन किलो (एक-एक किलो) अफीम बरामद हुई और पांचों तस्करों के पास से कुल पांच किलो अफीम बरामद हुई. पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनकी पहचान बब्लू कुमार विश्कर्मा, प्रदीप विश्कर्मा, फुलवती देवी, प्रतिमा देवी और आरती देवी के तौर पर हुई है। पांचो आरोपी झारखण्ड के रहने वाले है।
स्वपन शर्मा ने बताया कि तस्करों के खिलाफ थाना बस्ती बावा खेल जालंधर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि बब्लू कुमार विश्कर्मा भगोड़ा है क्योंकि उसके खिलाफ पहले ही जालंधर में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज है, जबकि अन्य चार तस्करों के खिलाफ कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है.