कमिश्नरेट पुलिस ने विक्की गोंडर गैंग के एक साथी को भारी मात्रा में हथियारों सहित किया गिरफ्तार !

Gaurav Nagpal
Gaurav Nagpal
1 Min Read
Police arrested an associate of Gonder gang with weapons

क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाला : जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने संगठित अपराध के खिलाफ चल रहे अपने अभियान को तेज करते हुए पिछले 9 महीने से फरार चल रहे विक्की गौंडर गैंग के साथी नवीन सैनी उर्फ ​​चिंटू को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त आरोपी के पास से पुलिस ने करीब पांच पिस्टल, चार मैगजीन और कई जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपी को जल्द पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी।

जिससे पता चल सके कि उक्त आरोपी वेपन कहां से लेकर आए थे और किसने देने थे। यह गिरोह हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली और कई अन्य जघन्य अपराधों में शामिल है। जल्द इसे लेकर पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा प्रेसवार्ता कर जानकारी सांझा करेगें।

itree network solutions +91-8699235413
Share This Article
Leave a comment