क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल, कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने नशे के विरुद्ध कार्रवाई के दौरान व्यक्ति को 25 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी मुताबिक 01 अप्रैल को क्राइम ब्रांच की एक पुलिस टीम कपूरथला रोड, वरियाणा मोड़ से लेदर कॉम्प्लेक्स, बस्ती बावा खेल के इलाके में मौजूद थी। गश्त के दौरान उन्हें सड़क किनारे एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया।
तलाशी लेने पर पुलिस टीम ने उसके कब्जे से 25 ग्राम हेरोइन बरामद की। आरोपी की पहचान विपिन शर्मा पुत्र कुंदन लाल शर्मा निवासी किशनपुरा थाना रामा मंडी, जालंधर के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ पुलिस स्टेशन बस्ती बावा खेल, जालंधर में FIR दर्ज की गई है।