जालंधर: क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: ड्रग्स सप्लाई करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक इनके पास से 1-1 किलो अफीम बरामद हुई है. आरोपियों के खिलाफ थाना भारगो कैंप में मामला दर्ज किया गया है.
सीआईए स्टाफ ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर मॉडल हाउस पर नाकाबंदी की थी. क्रॉसिंग के दौरान पैदल आ रहे युवक पर पुलिस को शक हुआ, क्योंकि क्रॉसिंग देखकर वह रास्ता बदलने लगा और हाथ में एक लिफाफा पकड़ रखा था. पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 1 किलो अफीम बरामद हुई.
आरोपी की पहचान चाहत निवासी भारगो कैंप के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपी के 2 अन्य साथियों पवन कुमार और रणवीर सिंह रिक्की को भी अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर लिया है. जिनके पास से 1-1 किलो अफीम भी बरामद की गई है.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. और उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.