क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल जालंधर : जालंधर में पुलिस और एक गैंगस्टर में मुठभेड़ हो गई। बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कद दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर पर फायर किया। गोली बदमाश के पैर में लगी है। फिलहाल घटना स्थल पर पुलिस कमिश्नर जालंधर स्वप्न शर्मा
पहुंच गए है।
जानकारी मुताबिक जग्गू भगवानपुरिया के गुर्गे को पुलिस ने किसी मामले में पकड़ा था। आज उससे वेपन रिकवर करवाना था। इस कारण पुलिस उसे जमेश खास इलाके में लेकर गई थी। अचानक से बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस कर्मचारियों ने अपना बचाव करने के लिए गैंगस्टर के पांव में गोली मारी।