‘मोदी की गारंटी’ पर जनता ने जताया भरोसा : अमरजीत अमरी

Gaurav Nagpal
Gaurav Nagpal
1 Min Read

क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: पंजाब भाजपा के कार्यकारिणी सदस्य एवं जालंधर देहाती के पूर्व अध्यक्ष अमरजीत अमरी ने कहा कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के विधानसभा चुनावों के नतीजों ने साबित कर दिया है कि लोग मोदी की गारंटी पर ही विश्वास करते हैं।

उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने स्पष्ट संकेत दे दिया है कि विकसित और सुरक्षित भारत नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ही संभव है। केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर जनता का अटूट विश्वास है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में चार राज्यों के चुनाव परिणामों में तीन राज्यों में भाजपा की हैट्रिक लगना मोदी की गारंटी पर जनता के विश्वास की गारंटी है।

अमरी ने कहा कि पीएम मोदी लोकसभा चुनावों में भी प्रचंड बहुमत हासिल करेंगे। भाजपा पंजाब की सभी 13 लोकसभा 13 सीटें भी जीतेगी।अमरी ने कहा कि इंडिया गठबंधन के गठन के बाद यह पहला चुनाव था और पहले ही मैच में विपक्षी दल चारों खाने चित्त हो गए।

itree network solutions +91-8699235413
Share This Article
Leave a comment