क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : मोहाली कोर्ट ने रेप केस में पादरी बजिंदर सिंह को उम्रकैद की सजा सुनाई है। कोर्ट का फैसला आने के बाद इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।तीन दिन पहले दोषी करार दिए गए बजिंदर को पहले ही पटियाला जेल भेजा जा चुका था।
उस पर आरोप था कि उसने एक महिला को विदेश बसाने का झांसा देकर अपने घर बुलाया, फिर उसका रेप किया और वीडियो बनाकर धमकाया।पीड़िता के वकील के मुताबिक, कोर्ट ने आदेश दिया है कि बजिंदर को अपनी अंतिम सांस तक जेल में रहना होगा। इस फैसले के बाद पीड़िता ने कोर्ट और पुलिस का आभार जताया। गौरतलब है कि बजिंदर सिंह पहले से ही यौन उत्पीड़न और एक अन्य महिला से मारपीट के मामले में फंसा हुआ है।