क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल, जालंधर: पंजाब सरकार के आपराधिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, जालंधर कमिश्नरेट पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर के नेतृत्व में सीआईए स्टाफ ने एक आरोपी अभिषेक उर्फ वंश को गिरफ्तार कर उसके पास से तीन अवैध पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
9 जुलाई को वर्कशॉप चौक के पास विशेष चेकिंग के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया गया था, जिसके पास से एक .32 बोर पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस मिले। पूछताछ के दौरान, आरोपी की निशानदेही पर 11 जुलाई को दो और .30 बोर पिस्तौल बरामद किए गए।
इस संबंध में थाना डिवीजन नंबर 2 में आर्म्स एक्ट की धाराओं 25(1)(बी), 54 और 59 के तहत एफआईआर नंबर 82 दर्ज की गई है। आरोपी पर पहले भी कई संगीन धाराओं के तहत केस दर्ज हैं।