क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल, जालंधर: होशियारपुर के बाद जालंधर के सोढल स्थित प्रीत नगर इलाके में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। एक प्रवासी मजदूर पर चार साल की बच्ची के साथ दुर्व्यवहार का आरोप है।
सूचना मिलते ही गुस्साए स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया।फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की बात कही गई है।