जालंधर। मशहूर सूफी गायक मास्टर सलीम के पिता उस्ताद पूरन शाह कोटी का निधन हो गया है। उनके आकस्मिक निधन की खबर मिलते ही मास्टर सलीम के प्रशंसक, रिश्तेदार और शुभचिंतक शोक व्यक्त करने उनके आवास पर पहुंच रहे हैं। सोमवार सुबह निधन की सूचना के बाद राजनीतिक और पंजाबी फिल्म जगत से जुड़ी कई हस्तियों ने भी गहरा दुख जताया।

Ustad Pooran Shah Koti, father of singer Master Saleem, has passed away, sending a wave of grief through the music industry.
Posted inJalandhar
