क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: जालंधर, जालंधर के गांव रायपुर-रसूलपुर बलां में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां तेज रफ्तार वरना कार बेकाबू होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में कार चला रहे 33 वर्षीय हरमनदीप सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी पठानकोट की मौत हो गई। सूचना मिलते ही थाना मकसूदां के एसआई रजिंदर सिंह टीम सहित मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचित किया। स्थानीय लोगों के अनुसार, कार तेज रफ्तार में थी और डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई, जिससे यह हादसा हुआ।

Posted inJalandhar