क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: जालंधर में रामामंडी के एकता नगर के पास सोमवार को देर रात पुरानी रंजिश के चलते एक महंत की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद शहर का माहौल गर्मा गया। परिवार वालों ने रामा मंडी-होशियारपुर रोड पर धरना लगा दिया।मृतक की पहचान अलिशा महंत उर्फ आलू उर्फ रोहित के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को देर रात अपने कब्जे में ले लिया था।
जानकारी मुताबिक जिन लोगों ने 22 वर्षीय रोहित पर गोलियां चलाईं, वह उसके घर के बिल्कुल पास रहते हैं। दो दिन पहले ही रोहित के परिजनों ने थाना सूर्या एनक्लेव में इसकी शिकायत भी दर्ज करवाई थी कि उस पर हमला किया गया है। उस पर दोबारा हमला हो सकता है।
सोमवार देर रात आधा दर्जन बदमाशों ने रोहित को घेर लिया और गालियां निकालनी शुरू कर दी। बाद में बदमाशों ने गोलियां चला दी, जिससे दो गोलियां उसकी पीठ पर जाकर लगीं। जिसके बाद उसे अस्तपाल ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गयी।
वहीं, पुलिस ने बिल्ला नाम के व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या), 452 (घर में घुसकर मारपीट), आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
रोहित की मौत के बाद लोगों का गुस्सा फूट गया। महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल था। महिलाओं का कहना था कि पुलिस ने उनकी शिकायत ही नहीं सुनी। वह बार बार थाने जाते रहे, लेकिन बदमाश नशा बेचने वाले थे और इलाके की पुलिस उन पर मेहरबान थी। रोहित की बुआ का कहना है कि दो दिन पहले हमलावरों ने उसके घर पर गोलियां चलाई थीं। इसकी शिकायत भी पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की।