क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल :जालंधर जिला प्रशासन ने अनधिकृत इमिग्रेशन फर्मों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 50 फर्जी ट्रैवल एजेंटों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इन फर्मों ने कारण बताओ नोटिस का जवाब नहीं दिया और न ही अपने लाइसेंस का नवीनीकरण कराया, जिसके चलते यह कदम उठाया गया। डीसी अग्रवाल ने कहा कि जिले में संचालित सभी इमिग्रेशन फर्मों की निगरानी जारी रहेगी और बिना वैध लाइसेंस के व्यवसाय करने वालों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई होगी।

Posted inJalandhar
