क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: सोशल मीडिया पर डाली हुई एक वीडियो को लेकर गत दिवस निहंग सिंह संगठनों द्वारा मशहूर Kulhad Pizza कपल की दुकान में प्रदर्शन किया गया, निहंग सिंह संगठनों ने आरोप लगाए कि कपल ने सोशल मीडिया पर अपने एक वीडियो में गाली निकाली है और सरदारों का नाम खराब किया।
जिसके बाद आज Kulhad Pizza वाले सहज अरोड़ा ने फेसबुक पर लाइव होकर निहंग सिंह संगठनों पर बड़े आरोप लगाए है। सहज ने कहा कि निहंग सिंहों ने मेरी दुकान पर आकर मुझे धमकी दी कि हम तुम्हारी दुकान पर आग लगा देंगे। साथ ही निहंग सिंहों द्वारा 50 हजार रुपए की मांग की गई।