Jalandhar: वेस्ट हलके में अच्छी पकड़ रखने वाले आम आदमी पार्टी के नेता प्रदीप खुल्लर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने के कुछ ही देर बाद खुल्लर दोबारा से अपनी पुरानी पार्टी भाजपा में शामिल हो गए। बता दें कि प्रदीप खुल्लर को इस बार आम आदमी पार्टी द्वारा नगर निगम चुनाव में किसी भी वार्ड से टिकट नहीं दिया गया है। चर्चा है कि इसी के चलते खुल्लर नाराज थे। इसी नाराजगी के चलते उन्होंने ‘AAP’ पार्टी से इस्तीफा देकर दोबारा से भाजपा का दामन थाम लिया। भारतीय जनता पार्टी पंजाब के प्रभारी एवं पूर्व मुख्यमंत्री गुजरात विजय रूपाणी ने उनकी दोबारा ज्वाइनिंग करवाई। इस दौरान सुशिल रिंकू, शीतल अंगुराल व अन्य भाजपा नेता भी मौजदू थे।

Posted inJalandhar