क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: जालंधर देहात में हरविंदर सिंह विर्क, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशों पर असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सरबजीत राय पीपीएस, एसपी (जांच) और नरिंदर पीपीएस, डीएसपी करतारपुर के नेतृत्व में थाना लांबड़ा की पुलिस टीम ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अमनदीप सिंह (19) रोहित कुमार (18) और मंगल सिंह उर्फ विकास (19) के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से 7.62 एमएम के 3 देसी कारतूस, 2 जिंदा राउंड और एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (PB08-FP-8026) बरामद की है। पूछताछ में आरोपियों ने भारगो कैप पर एक सुनार से गन पॉइंट पर लूट, पेट्रोल पंप पर 25 हजार की लूट व फायरिंग, और गाखला से मोबाइल व 15 हजार रुपये चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।

Posted inJalandhar
