जालंधर देहात पुलिस को सफलता, अवैध हथियारों सहित एक गिरफ्तार, दो देसी पिस्टल बरामद

Jalandhar Rural Police got success, one arrested with illegal weapons

Gaurav Nagpal
Gaurav Nagpal
1 Min Read
Jalandhar Rural Police got success, one arrested with illegal weapons

क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: जालंधर देहात के थाना आदमपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को दो देसी पिस्टल, एक मैगजीन और तीन जिंदा रौंद के साथ गिरफ्तार किया है।

डीएसपी कुलवंत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात आदमपुर पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान मेन रोड के पास एक संदिग्ध को रोका। एएसआई अंग्रेज सिंह और उनकी टीम द्वारा तलाशी लेने पर युवक के पास से अवैध हथियार बरामद हुए।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान दीपक कुमार उर्फ साहिल निवासी आदमपुर, जिला जालंधर के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना आदमपुर में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा ताकि उससे गहन पूछताछ की जा सके। जांच में पता चला है कि आरोपी के खिलाफ पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह एक केस में वांछित था।

itree network solutions +91-8699235413
Share This Article
Leave a comment