जालंधर देहात पुलिस ने सनसनीखेज गैंगरेप को अंजाम देने वाले 03 आरोपी किए गिरफ्तार

जालंधर देहात पुलिस ने सनसनीखेज गैंगरेप को अंजाम देने वाले 03 आरोपी किए गिरफ्तार

क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: जालंधर देहात पुलिस ने थाना लोहियां क्षेत्र में हुए सनसनीखेज गैंगरेप के मुख्य आरोपी सहित 02 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करके बड़ी सफलता प्राप्त की है। एसएसपी जालंधर देहात हरविंदर सिंह विरक ने जानकारी देते हुए बताया कि 23/24-11-2025 गांव कांग कलां में मोटर पर खेतों में मेहनत-मज़दूरी कर रहे प्रवासी माँ और बेटी के साथ—उनके दामाद और तीन छोटे बच्चों को बंधक बनाकर—हथियारों की नोक पर गैंगरेप किया गया।

माँ और बेटी ने बताया कि 4 अज्ञात व्यक्ति ज़बरदस्ती मोटर पर बने कमरे में घुसे और उन्हें बुरी तरह पीटा। दामाद और बच्चों को दूसरे कमरे में बंद किया गया। माँ (उम्र लगभग 35 वर्ष) के साथ तीन व्यक्तियों ने तथा बेटी (उम्र लगभग 19 वर्ष) के साथ एक व्यक्ति ने एक कमरे में ले जाकर धमकाते हुए बारी-बारी गैंगरेप किया। उन्हें मारने की धमकी भी दी गई।

इस संबंध में थाना लोहियां में 64 BNS (धारा 376 IPC), 70(1) BNS (376-D IPC), 351(2) BNS (506 IPC) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। तुरंत आरोपियों की खोज शुरू कर दी गई।

पुलिस ने वैज्ञानिक, तकनीकी व ह्यूमन सोर्सों की मदद से केस को ट्रेस करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनकी पहचान सज्जन पुत्र मार्क, रोकी पुत्र लिट शौकत, अर्शप्रीत सिंह उर्फ़ अर्श पुत्र रणजीत सिंह के रूप में हुई है।

घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल तथा हथियार बरामद किए गए हैं। आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया जा रहा है। घटनास्थल लेकर जाकर क्राइम सीन री-क्रिएट करके वीडियो-ग्राफ़ी की जाएगी। इनका चौथा साथी राजन उर्फ़ रोहित की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने मिलकर चोरी के साथ-साथ यह जघन्य गैंगरेप की वारदात की तथा वारदात के बाद मौके पर रखी विदेशी शराब पी थी।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *