जालंधर देहात पुलिस ने 200 ग्राम हेरोइन समेत दो तस्कर गिरफ्तार

Gaurav Nagpal
Gaurav Nagpal
2 Min Read

क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल :जालंधर देहात पुलिस ने जालंधर/कपूरथला रोड पर गांव फिरोज के मोड़ पर 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 200 ग्राम हेरोइन बरामद की है।

प्रेस को जानकारी देते हुए एसएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि दिनांक 26-03-2025 को सीआईए स्टाफ जालंधर देहात इंस्पेक्टर पुष्प बाली प्रभारी को सूचना मिली कि जालंधर/कपूरथला रोड पर स्थित मंड चौकी क्षेत्र में नशे का सौदा होने वाला है,

पुलिस पार्टी फिरोज मोड़ गांव के पास पहुंची तो फिरोज मोड़ पर सड़क किनारे दो युवक खड़े दिखाई दिए, जिनके हाथ में काले रंग का किट बैग था। जब पुलिस पार्टी का वाहन पास की खाई में जाने लगा तो एसआई ने अपने साथी पुलिसकर्मियों की मदद से बिना किसी संदेह के दो युवकों को पकड़ लिया और उनसे उनके नाम व पते पूछे।

उन्होंने अपने नाम कंवलजीत सिंह पुत्र सरवण सिंह निवासी गोइंदवाल साहिब, थाना गोइंदवाल साहिब, आकाशदीप सिंह उर्फ ​​बेगा निवासी जंडियाला गुरु, अमृतसर बताए।

उनके पास मौजूद काले रंग के किट बैग की तलाशी लेने पर उसमें से 200 ग्राम हेरोइन बरामद हुई, आरोपियों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत थाना मकसूदां, जिला जालंधर में मामला दर्ज किया गया।

दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जा रहा है तथा आगे गहन पूछताछ की जाएगी ताकि पता लगाया जा सके कि उन्होंने 200 ग्राम हेरोइन किससे प्राप्त की तथा इसे आगे किसे सप्लाई करना था।

इसके आगे और पीछे के लिंक की जाँच की जा रही है। आरोपियों की चल-अचल सम्पत्तियों तथा उनके बैंक स्टेटमेंट की जांच की जा रही है, विवरण प्राप्त होने के बाद कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

itree network solutions +91-8699235413
Share This Article
Leave a comment