क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: पुलिस आयुक्त धनप्रीत कौर के नेतृत्व में कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने कुख्यात ‘फतेह ग्रुप’ के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार करके बड़ी सफलता हासिल की है। इस अभियान के दौरान पुलिस ने 5 अवैध पिस्तौल, 10 जिंदा कारतूस और 50 ग्राम हेरोइन बरामद की।
इस संबंध में जानकारी देते हुए CP धनप्रीत कौर ने बताया कि दिनांक 09.07.2025 को आरोपियों के खिलाफ पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर 2, जालंधर में मामला दर्ज किया गया।
जांच के दौरान, पुलिस ने 27.07.2025 को दो आरोपियों करणप्रीत सिंह उर्फ ज्ञानी उर्फ फतेह, निवासी बैंक एन्क्लेव, खुरला किंगरा, जालंधर और अमन उर्फ अमना, पुत्र त्रसेम लाल, निवासी बाबा काहन दास नगर, पुलिस स्टेशन बस्ती बावा खेल, जालंधर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 05 अवैध पिस्तौल 10 जिंदा कारतूस, 50 ग्राम हेरोइन बरामद की है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है तथा आगे की पूछताछ जारी है।