जालंधर नगर निगम के नए मेयर बनाए जाने का इंतजार अब खत्म हो गया है। जालंधर के डिवीजनल कमिश्नर दलजीत सिंह मांगट (IAS) द्वारा जारी एक लेटर में मीटिंग बुला ली गई है। जानकारी के अनुसार जालंधर के रेड क्रॉस भवन में बुलाई गई बैठक में नगर निगम जालंधर में चुने गए सभी पार्षदों को उक्त मीटिंग के दौरान ही शपथ भी दिलवाई जाएगी।
जिसके बाद मेयर, डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर के नामों का ऐलान हो जाएगा। 11 जनवरी दिन शनिवार को ये मीटिंग दोपहर तीन बजे रखी गई है। 11 जनवरी के बाद स्थिति क्लियर हो जाएगी कि शहर का प्रतिनिधित्व कौन करेगा। बता दें कि पंजाब सरकार ने जालंधर के मेयर, डिप्टी मेयर, और सीनियर डिप्टी मेयर का नाम फाइनल कर लिया है। अब सिर्फ 11 जनवरी को ऐलान होना बाकी रह गया है।

