जालंधर में थाना आठ के अंतर्गत आने वाले संतोखपुरा इलाके में स्थित एक कबाड़ के गोदाम में जोरदार धमाका होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान संतोखपुरा निवासी रजिंदर के रूप में हुई है।
सूचना मिलते ही थाना आठ की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि धमाका इतना तेज था कि नजदीकी घरों की दीवारें तक हिल गईं, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं। पुलिस ने गोदाम में रखे सामान और ब्लास्ट के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

