क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने आतंकी मॉड्यूल के एक शख्स को गिरफ्तार कर चीनी पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपी का हैंडलर पाकिस्तान में बैठा हुआ है। आरोपी की पहचान मैहता के गांव उग्गोवाल के रहने वाले लवप्रीत सिंह के रूप में हुई है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर तीन दिन की रिमांड लिया है।
जानकारी मुताबिक उक्त आरोपी पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आईएसआई के हैंडलर्स के लिंक में था। वहीं से आरोपी को टास्क मिलना था। आरोपी जम्मू में किसी प्रमुख नेता की हत्या करने की तैयारी में था। जिसे लेकर उसके लगातार पाकिस्तान से आदेश मिल रहे थे।
आरोपी के खिलाफ पंजाब में करीब तीन मामले आर्म्स एक्ट और नशा तस्करी के दर्ज हैं। इसे लेकर वह जेल भी जा चुका था। जेल में ही उसकी पहुंच आईएसआई तक हुई थी। गिरफ्तार किए गए आरोपी को ऑर्डर कोई खालिस्तानी ग्रुप देता था या फिर कोई अन्य, इस पर अभी जांच जारी है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि बरामद किया गया चाइनीज पिस्टल आरोपी के पास कैसे आया। क्योंकि चाइनीज पिस्टल पाकिस्तान में यूज किए जाते हैं। इसलिए पुलिस मान कर चल रही है कि उक्त हथियार भी आरोपी के पास पाकिस्तान से ही आया था।