क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : नववर्ष के पहले ही दिन जालंधर से बेहद दुःखद खबर सामने आई है. कपूरथला रोड पर ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से एक्टिवा सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान किला मोहल्ला निवासी तरुण कुमार के रूप में हुई है। वहीं घटना के बाद आरोपी ट्रैक्टर ट्रॉली ड्राइवर मौके से फरार हो गया। थाना डिवीजन नंबर-2 की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतक के भाई किला मोहल्ला निवासी मनीष कुमार के बयान पर अज्ञात ट्रैक्टर-ट्रॉली ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Posted inJalandhar