क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर दाना मंडी में हुई हत्या के मामले को जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने 24 घंटे में सुलझा लिया है। मृतक की पहचान सरजू कुमार उर्फ काला निवासी प्रभात नगर जालंधर के तौर पर हुई है।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि मृतक सरजू कुमार का अपने ही दोस्त करन भाटिया उर्फ़ रिक्की निवासी राम नगर के साथ शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसके बाद करन ने भारी सीमेंट का पत्थर मारकर सूरज की हत्या कर दी।
पुलिस ने आरोपी करन को गिरफ्तार कर थाना डिवीजन नंबर 2 में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।