जालंधर में अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क का भंडाफोड़, 1400 किलो चूरा पोस्त सहित 3 गिरफ्तार, पढ़ें

Gaurav Nagpal
Gaurav Nagpal
2 Min Read

जालंधर पुलिस आयुक्त स्वपन शर्मा के नेतृत्व में कमिश्नरेट पुलिस ने को बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 1400 किलोग्राम चूरा पोस्त और दो वाहनों सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी ने अड्डा थाबाल्के के पास नाकाबंदी की, जहां उन्होंने एक बोलेरो नंबर PB09-Q-4590 को जमशेर-जंडियाला रोड की ओर तेजी से और एक ओर गाड़ी इनोवा नंबर PB08-DS-3994 आते देखा।

cp jalandhar swapan sharma
cp jalandhar swapan sharma

उन्होंने बताया कि जब बोलेरो को रुकने का इशारा किया गया तो ड्राइवर ने जोर से ब्रेक मार दी, जिससे इनोवा बोलेरो से टकरा गई। स्वपन शर्मा ने बताया कि जांच के दौरान बोलेरो गाड़ी में सवार व्यक्तियों ने अपनी पहचान गुरअवतार सिंह उर्फ ​​तारी पुत्र प्यारा सिंह निवासी गांव भोडे, तहसील फिल्लौर, जालंधर और देस राज पुत्र नछत्तर सिंह निवासी गांव धर्म सिंह के रूप में बताई।

वहीं, पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इनोवा कार के ड्राइवर ने अपनी पहचान दलेर सिंह उर्फ ​​दलोरा पुत्र सुरजीत सिंह निवासी गांव धर्म सिंह की छन्ना नजदीक मेहतपुर जालंधर के रूप में बताई है। उन्होंने बताया कि जब वाहनों की जांच की गयी तो बोलेरो में लदे प्लास्टिक बैग की गिनती की गयी, जिसमें कुल 55 बैग में 20 किलो भुक्की बरामद हुई। स्वपन शर्मा ने बताया कि इसके अलावा इनोवा कार से 15 बोरी पोस्त बरामद हुई, जिसमें से 14 क्विंटल (1400 किलोग्राम) भुक्की बरामद हुई।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि थाना सदर जालंधर में मुकदमा नंबर 226 दिनांक 15.11.2024 धारा 15/61/85 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया और आरोपी गुरअवतार सिंह उर्फ ​​तारी, देस राज और दलेर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।

 

itree network solutions +91-8699235413
Share This Article
Leave a comment