क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: जालंधर के प्रताप बाग मंडी रोड स्थित बने क्वार्टरों में रहने वाले दो प्रवासियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद एक प्रवासी ने दूसरे प्रवासी को छत से धक्का दे दिया, जिसकी मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान गोपाल पुत्र जनकी दास निवासी प्रताप बाग के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच पेशाब करने को लेकर विवाद हुआ और इसी पर गुस्साए साथी प्रवासी कुंदन ने गोपाल को धक्का मार दिया और वह डिसबैलेंस बेसमैंट में जा गिरा। जिसमें उसे काफी गंभीर चोटें आई थी। इलाज के दौरान उसकी मंगलवार देर शाम मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल जालंधर भेज दिया है। पुलिस ने मौके से धक्का देने वाले प्रवासी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।