क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : नशीले पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने 35 पूर्व और परीक्षण के बाद जब्त किए गए ड्रग्स को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया। यह प्रक्रिया बीर गांव, नकोदर स्थित ग्रीन प्लैनेट एनर्जी प्लांट प्राइवेट लिमिटेड में पूरी की गई।
पुलिस आयुक्त जालंधर के नेतृत्व में ड्रग डिस्पोजल कमेटी ने सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद यह कदम उठाया। नष्ट किए गए मादक पदार्थों में 15 क्विंटल 70 किलो 500 ग्राम चूरापोस्त, 2 किलो 616 ग्राम हेरोइन, 316 गोलियां/कैप्सूल, 06 किलो 25 ग्राम गांजा और 10 ग्राम नशीला पाउडर शामिल थे।
सी.पी. जालंधर ने कहा कि यह कदम सुनिश्चित करता है कि जब्त नशीले पदार्थ अवैध बाजार में न पहुंचें और समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण प्रयास है। पुलिस की इस कार्रवाई से नशे के खिलाफ चल रहे युद्ध को और मजबूती मिली है।