क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल :पंजाब में नशा और अवैध हथियारों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक बहु-स्तरीय नारकोटिक्स और आर्म्स स्मगलिंग नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंगस्टर गोपी से जुड़े पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस की कार्रवाई में 1.5 किलोग्राम हेरोइन और सात अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि सीआईए स्टाफ के इंचार्ज सुरिंदर सिंह कंबोज और उनकी टीम ने यह सफलता हासिल की।
गिरफ्तार आरोपी लंबे समय से नशा और हथियार तस्करी के नेटवर्क में सक्रिय थे। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है ताकि नेटवर्क से जुड़े और लोगों की पहचान की जा सके।
डीजीपी यादव ने कहा कि पंजाब पुलिस राज्य को नशामुक्त और सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, और अवैध गतिविधियों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।