क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: जालंधर देहात पुलिस ने 6 महीने की बच्ची एलिजा की हत्या के मामले में उसके नाना-नानी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उपाधीक्षक आदमपुर कुलवंत सिंह ने जानकारी दी कि यह मामला सलिंदर कुमार निवासी पठानकोट की शिकायत पर दर्ज हुआ था, जिसकी पत्नी मनिंदर कौर अपनी बेटी एलिजा के साथ मायके डल्ला गांव आई हुई थी।
जांच के दौरान पता चला कि 8 अगस्त की सुबह बच्ची के नाना तरसेम सिंह और नानी दलजिंदर कौर ने मिलकर बच्ची की हत्या कर दी और शव को बैग में डालकर खाखा गांव के पास फेंक दिया। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने बच्ची का पालन-पोषण न कर पाने के कारण यह घिनौना कदम उठाया।
दोनों आरोपियों को 16 अगस्त को गिरफ्तार कर 17 अगस्त को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।