जालंधर, : पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने अमेरिका निवासी हरप्रीत सिंह के चार साथियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने कुछ दिन पहले सेवानिवृत्त हेडमास्टर से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि हरशरण सिंह पुत्र प्यारा सिंह निवासी मकान नंबर 8 अर्बन एस्टेट जालंधर ने शिकायत दी थी कि हरप्रीत सिंह निवासी भाई बन्नोजी नगर खुरला किंगरा जालंधर जो इस समय अमेरिका में रह रहा है। 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। उन्होंने बताया कि इसके बाद आधी रात को दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने उनके घर पर पथराव किया. स्वपन शर्मा ने बताया कि मामला नंबर 111 दिनांक 02.10.2024 308(2), 351(2) बीएनएस के तहत पुलिस स्टेशन डिवीजन 7 जालंधर में दर्ज किया गया था।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि हरप्रीत ने व्हाट्सएप कॉल के जरिए हथियारों की फोटो भेजकर फिरौती मांगी थी और 3 अज्ञात युवकों को उसके घर पर पथराव करने के लिए भेजा था और जान से मारने की धमकी दी थी.
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान करण थापर, पुत्र स्वराज थापर, डब्ल्यूएन 869 नजदीक सर्व प्रकाश फैक्ट्री भगवान वाल्मीक मोहल्ला बस्ती दानिसमंदां जालंधर, और जतिन सहदेव उर्फ टैटू, बेटा संजीव कुमार, निवासी नं. ईएस 192 बैकसाइड लवली स्वीट्स मोहल्ला मखदूम पुरा जालंधर को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल स्प्लेंडर काले रंग को बरामद किया गया।
स्वपन शर्मा ने बताया कि आगे की जांच के दौरान मानव उर्फ लोहा पुत्र दीपक कुमार निवासी थाना नं. डब्ल्यूडी 249 अली मोहल्ला जालंधर को इस मामले में नामजद किया गया था, जबकि पुलिस ने अभिमन्यु उर्फ मनु पुत्र पवन कुमार निवासी मोहल्ला नं. 1 नजदीक धोबी घाट गुजराल नगर जालंधर और शिवांश उर्फ शिव पुत्र सुभाष कुमार का किराया मकान नं. घटना को अंजाम देने वाले 124 स्पोर्ट्स मार्केट नजदीक निजाम नगर, जालंधर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस मामले में अमनप्रीत कौर, रशपाल सिंह निवासी गांव गेहलां जालंधर, जो अब अमेरिका में है, को भी नामजद किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की आगे जांच की जा रही है और अगर कोई जानकारी होगी तो उसे बाद में साझा किया जाएगा.