जालंधर में बाढ़ का खतरा गहराता जा रहा है। डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने इस संबंध में जनता के नाम एक वीडियो संदेश जारी किया है। उन्होंने बताया कि रोपड़ डैम (रोपड़ हेडवर्क्स) के फ्लड गेट से एक लाख से ज्यादा क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इसका सीधा असर जालंधर के कई गांवों और शहर के निचले इलाकों पर पड़ सकता है। डीसी ने लोगों से अपील की कि वे सतर्क रहें और प्रशासन द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का पालन करें। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है और हालात से निपटने के लिए टीमें लगातार काम कर रही हैं।

Posted inJalandhar
