जालंधर: फिल्लौर थाने से निलंबित एसएचओ भूषण कुमार पर महिला से छेड़छाड़ और बच्ची के साथ अश्लील हरकतों के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है। चाइल्ड कमीशन के चेयरमैन कंवरदीप सिंह के आदेश पर यह कार्रवाई हुई।
आरोपों के मुताबिक, बच्ची के साथ आपत्तिजनक बातें करने की ऑडियो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसके बाद मामला गंभीर हो गया। हालांकि अभी तक POCSO एक्ट नहीं लगाया गया है और ना ही रेप या मेडिकल से जुड़ी धाराएं शामिल की गई हैं।
एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि भूषण कुमार के खिलाफ 504 CrPC, 334/14-10-2025, 75(1) BNS, 67(D) पुलिस एक्ट और 67 IT एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है।