क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: जालंधर के वार्ड-1 में वीरवार देर रात विकास कार्यों को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हुई झड़प अब कानूनी मोड़ ले चुकी है। थाना-1 पुलिस ने शनिवार को इस मामले में FIR दर्ज कर ली है।
घटना के दौरान बहस महिला कांग्रेसी पार्षद आशु शर्मा, उनके पति गौरव शर्मा और समर्थकों तथा AAP की पूर्व प्रत्याशी की टीम — जिसमें उनका बेटा और वार्ड इंचार्ज शामिल थे — के बीच शुरू हुई थी, जो देखते-देखते संघर्ष में बदल गई।
शिकायतकर्ता सिमरनजीत सिंह की शिकायत पर पुलिस ने कांग्रेसी महिला पार्षद आशु शर्मा, उनके पति गौरव शर्मा, बंटी अरोड़ा, अनमोल कालिया सहित करीब दर्जन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। FIR में BNS की धाराएँ 115(2), 304, 351(3), 190, 191 के अलावा आर्म्स एक्ट 25(1-B)(a) तथा SC/ST एक्ट 1989 की धारा 3(1) शामिल की गई हैं।

