जालंधर में शुक्रवार को किसान-मजदूर यूनियन संघ के बैनर तले किसानों और मजदूरों ने DC कार्यालय का घेराव कर विशाल रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मनरेगा योजना में किए जा रहे बदलावों और स्मार्ट बिजली मीटर लगाने के फैसले का कड़ा विरोध जताया।
यूनियन नेताओं ने आरोप लगाया कि डिजिटल हाजिरी और नए नियमों से मजदूरों की दिहाड़ी प्रभावित हो रही है, जबकि स्मार्ट मीटर निजीकरण की ओर कदम हैं, जिससे बिजली बिल बढ़ेंगे। किसानों ने चेतावनी दी कि जब तक जन-विरोधी फैसले वापस नहीं लिए जाते, संघर्ष जारी रहेगा और जरूरत पड़ी तो राज्य स्तरीय आंदोलन किया जाएगा।

