क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: साइबर ठगों ने एक बार फिर से जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नाम से फेक आईडी बनाई है। यह फेक आईडी फेसबुक पर बनाई गई है। जिसमे स्वपन शर्मा ने नाम और फोटो का यूज़ किया गया है ।
वहीं पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने कहा कि उक्त आईडी फेक है। इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले भी उनके नाम पर साइबर अपराधियों ने आईडी बनाई थी और लोगों को मैसेज भेजकर अपना शिकार बनाने की कोशिश की थी।