क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: जालंधर के वरिष्ठ अधिकारी और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर निरंजन सिंह के नाम और तस्वीरों का इस्तेमाल कर फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बना लिया गया है। इस घटनाक्रम को लेकर निरंजन सिंह ने खुद सोशल मीडिया पर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
उन्होंने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट के ज़रिए जानकारी दी कि उनकी सिर्फ एक ही फेसबुक आईडी है और बाकी सभी अकाउंट फर्जी हैं। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि इस फर्जी अकाउंट को ब्लॉक और रिपोर्ट करें ताकि किसी भी प्रकार की गलत जानकारी या धोखाधड़ी से बचा जा सके।