जालंधर के शाहकोट इलाके में सोहल जागीर के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक आरोपी करणवीर पेट में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके साथी अंग्रेज सिंह को पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया। दोनों तरनतारन जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनके पास से .30 बोर पिस्तौल, जिंदा कारतूस, खाली खोल और एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है।
यह मुठभेड़ 11 जनवरी को सोहल जागीर गांव में हुई फायरिंग की घटना से जुड़ी है, जिसमें सुखचैन सिंह के घर पर गोलीबारी की गई थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह वारदात विदेश में बैठे आरोपियों की साजिश थी। मुख्य साजिशकर्ता बलवंत सिंह उर्फ बंत (अमेरिका) और चरणजीत सिंह उर्फ चन्ना (फिलीपींस) बताए जा रहे हैं। पुलिस ने विदेशी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है और मामले की गहन जांच जारी है।
