क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर में कल यानी मंगलवार को लोगों को बिजली कट से जूझना पड़ेगा। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत बिजली सिस्टम में सुधार व अन्य मेंटेनिंस के चलते 66 केवी पटेल चौंक बिजली घर से चलने वाले 11 केवी टैगोर हस्पताल व संगत सिंह नगर कैट-1 फीडर की सप्लाई सुबह 09 :00 बजे से दोपहर 01 :00 तक बंद रहेगी। फीडरों की सप्लाई बंद होने के कारण सांगत सिंह नगर, रोज पार्क, गुलाब देवी, विंडसर पार्क, कबीर नगर, टैगोर पार्क, टैगोर हस्पताल व साथ लगते इलाकों की बिजली सुबह 09 :00 बजे से दोपहर 01 :00 तक बंद रहेगी।

Posted inJalandhar